मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 6, 2025 1:26 अपराह्न

printer

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव अमित यादव ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम का उद्घाटन किया

 
 
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव अमित यादव ने कहा कि सरकारी सेवा का मूल उद्देश्य लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाना है। श्री यादव ने नई दिल्ली में डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। यह कार्यक्रम सरकारी अधिकारियों के बीच खुली चर्चा, टीमवर्क और व्यावहारिक समस्या-समाधान को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें चार प्रशिक्षण सत्र शामिल हैं।
 
 
इस अवसर पर सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि अधिकारी जनता के साथ कैसे जुड़ते हैं, उनकी चिंताओं को दूर करते हैं और मुद्दों को हल करते हैं, यह प्रभावी प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि लोक सेवकों द्वारा की गई हर कार्रवाई राष्ट्र की प्रगति में योगदान देती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला