केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह कल नई दिल्ली में दस हजार से अधिक नवनिर्मित बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियां राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन के दौरान पंजीकरण प्रमाण पत्र, रुपे किसान क्रेडिट कार्ड और माइक्रो एटीएम नवगठित सहकारी समितियों को वितरित भी करेंगे।
ये वित्तीय साधन पंचायतों में क्रेडिट सेवाओं की सरल उपलब्धता प्रदान करने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए तैयार किये गये हैं। इन वित्तीय साधनों से ग्रामीण आबादी विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेगी और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में शामिल हो सकेगी।
नवगठित बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां-पैक्स ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी संस्थानों के विकास में बढ़ावा देंगी। नवगठित बहुद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में क्रेडिट सोसाइटी, डेयरी सहकारिता और मत्स्य सहकारी समितियां शामिल हैं।
ये समितियां न सिर्फ वित्तीय सेवाएं बल्कि एक साथ सहयोगपूर्ण तरीके से कार्य करने के लिए ग्रामीण समुदाय को एक मंच भी प्रदान करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सहकार से समृद्धि परिकल्पना को साकार करने के लिए श्री शाह ने अगले पांच वर्षों में पूरे देश के हर पंचायत में एक सहकारी संस्थान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
यह सम्मेलन नवगठित सहकारी समितियों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने संबंधी रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।