मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 1, 2024 7:00 अपराह्न

printer

अमित शाह ने अहमदाबाद के पिपलाज में कचरे से ऊर्जा उत्‍पादन के लिए गुजरात के सबसे बड़े सयंत्र का उद्घाटन किया

    गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद के पिपलाज में, कचरे से ऊर्जा उत्‍पादन के लिए, गुजरात के सबसे बड़े सयंत्र  का उद्घाटन किया। यह सयंत्र 375 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी-निजी भागीदारी-पीपीपी मॉडल पर बनाया गया है।

 

हमारे संवाददाता ने बताया कि अहमदाबाद में कचरे से ऊर्जा उत्‍पादन का यह पहला सयंत्र होगा, जो हरित भविष्‍य की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।