केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि महात्मा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे नेता हैं जिन्होंने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया और लोगों में स्वच्छता की संस्कृति विकसित करने में योगदान दिया।
गृह मंत्री आज अहमदाबाद में 470 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट स्कूलों में विकसित करने में अहमदाबाद नगर निगम द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य की सराहना की। उन्होंने आज सुबह अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में भी कई परियोजनाएं शुरू कीं। इसमें सोला के जीएमईआरएस अस्पताल में नवनिर्मित टेली पुनर्वास केंद्र भी शामिल है।
श्री अमित शाह आज अहमदाबाद में साणंद के पास पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को भी संबोंधित करेंगे। उनका शाहीबाग में अहमदाबाद पुलिस आयुक्त के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है।
शाम को वे अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में गुजरात पर्यटन द्वारा आयोजित वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि उत्सव का शुभारंभ करेंगे।