केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गृह सचिव गोविंद मोहन, उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जुलाई 2024 से देश में नए कानून लागू हो चुके हैं और उत्तराखंड सरकार इन कानूनों को लागू करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज इन कानूनों को स्थापित करने के लिए राज्य में अब तक जो काम हुआ है, उसकी विस्तार से समीक्षा की गई है। श्री धामी ने कहा कि नए कानून देश को नई दिशा देने का काम करेंगे।