गृह मंत्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन का आकलन करने के लिए नई दिल्ली में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि गृह मंत्री ने नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में मध्य प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।
गृह मंत्री ने राज्य में जल्द से जल्द कानूनों के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर बल दिया। श्री शाह ने कहा कि आतंकवाद और संगठित अपराध से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने से पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यह जांच करनी चाहिए कि क्या मामला उन धाराओं में दर्ज करने योग्य है। उन्होंने कहा कि इन कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग नए आपराधिक कानूनों की पवित्रता को कमजोर करेगा।
गृह मंत्री ने वंचितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत कानूनी सहायता प्रणाली की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों को कानूनी सहायता प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है।
बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।