अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति- आईओसी ने पिछले वर्ष वर्ल्ड चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ द्वारा दो महिला खिलाड़ियों के लिए लिंग परीक्षण को गैर-कानूनी और विश्वसनीयता से परे बताया है। आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने इन परीक्षणों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जांच और जांच प्रक्रिया पूरी तरह त्रुटिपूर्ण थी। बृहस्पतिवार को पेरिस ओलिंपिक महिला मुक्केबाजी में एंजेला कैरिनी के खिलाफ खलीफ के प्रदर्शन के बाद यह विवाद और गहरा गया है। खलीफ के जोरदार पंच के बाद कैरिनी को सिर्फ 46 सेकेंड में ही मैच छोड़ना पड़ा था। कैरिनी को पुरस्कार राशि के रूप में पचास हजार डॉलर देने की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की घोषणा के बाद आईओसी के साथ चल रहा विवाद और तेज हो गया है। बढ़ते तनाव के बीच आईओसी प्रमुख थॉमस बाक ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ पर आईओसी को बदनाम करने का आरोप लगाया।