मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 7:23 अपराह्न

printer

अमरीका में मंगलवार को 47वें राष्‍ट्रपति के लिए मतदान होगा

अमरीका में कल 47वें राष्‍ट्रपति के लिए मतदान होगा। रिपब्लिकन प्रत्‍याशी और पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक प्रत्‍याशी तथा उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस इस शीर्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।

 

    देश में कई टाइम जोन होने के कारण मतदान कल भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे और साढ़े सात बजे के बीच आरंभ होगा। देश के ज्‍यादातर मतदान केन्‍द्रों पर बुधवार को भारतीय समयानुसार मतदान सुबह साढ़े पांच से साढ़े नौ बजे  तक समाप्‍त हो जाएगा।

 

    चुनाव का परिणाम मतदान समाप्‍त होने के साथ ही आने की संभावना है। लेकिन अगले राष्‍ट्रपति की घोषणा होने में कुछ दिन लगेंगे। प्रचार के अंतिम दिन आज दोनों उम्‍मीदवार पेंसिलवेनिया और मिशीगन पर अपना ध्‍यान केन्द्रित कर रहे हैं। कमला हैरिस एलनटाऊन, पीटसबर्ग और फिलाडेलफिया में चुनाव प्रचार करेंगी, जबकि डोनाल्‍ड ट्रंप उत्‍तरी केरोलीना में जनसभाएं करेंगे। 

 

     लोग डाक मतपत्र के जरिए मतदान कर चुके हैं। फ्लोरिडा विश्‍वविद्यालय  की इलेक्‍शन लैब के अनुसार सात करोड़ 80 लाख से अधिक अमरीकी नागरिक पहले ही वोट कर चुके हैं।

 

    अमरीका में राष्‍ट्रपति का चुनाव लोकप्रिय मतों के जरिए नहीं होता है, बल्कि यह अप्रत्‍यक्ष चुनाव प्रणाली के माध्‍यम से सम्‍पन्‍न होता है, जिसे इलेक्‍ट्रोल कॉलेज कहा जाता है। अमरीका के राष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए प्रत्‍याशी को 538 इलेक्‍ट्रोल कॉलेज में से कम से कम 270 इलेक्‍ट्रोल कॉलेजों पर बहुमत प्राप्‍त करना होता है।

 

    अगले साल छह जनवरी को कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र में इलेक्‍ट्रोल वोट गिनी जाएगी और अगर किसी प्रत्‍याशी को 270 या इससे अधिक वोट प्राप्‍त होते हैं तो उन्‍हें निर्वाचित राष्‍ट्रपति घोषित कर दिया जाएगा। अगला राष्‍ट्रपति 20 जनवरी को चार वर्ष के कार्यकाल के लिए शपथ लेगा।