अमरीका एक जुलाई को वांशिगटन डीसी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की मेज़बानी करेगा। अमरीका के विदेश विभाग के उप प्रवक्ता टॉमी पिगॉट ने कल संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो अगले सप्ताह क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के विदेश मंत्रियों का स्वागत करेंगे।
विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बैठक से पहले ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनेलोप यिंग–येन–वांग के साथ द्विपक्षीय सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर उनकी बातचीत हुई है।
इस महीने की 18 तारीख को अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस वर्ष नई दिल्ली में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आमंत्रण स्वीकार किया था। गौरतलब है कि क्वाड संगठन ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमरीका के बीच राजनयिक साझेदारी का साझा मंच है।