अप्रैल 2, 2025 12:24 अपराह्न

printer

अमरीका: आज से नए आयात शुल्‍क लागू करेंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 

 
अमरीका ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज से नए शुल्‍क लागू कर देंगे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमरीकी वस्तुओं पर शुल्क लगाने वाले देशों पर जवाबी शुल्‍क राष्‍ट्रपति की घोषणा के तुरंत बाद प्रभावी हो जाएंगे जबकि ऑटो आयात पर 25 प्रतिशत शुल्‍क कल से प्रभावी होगा।
 
 
इससे पहले, श्री ट्रम्प ने 2 अप्रैल को मुक्ति दिवस घोषित करते हुए जोर देकर कहा था कि ये शुल्क अमरीका को विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता से मुक्‍त करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी देशों को लक्षित किया जाएगा। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि यह अमरीका में विनिर्माण को बढ़ावा देने और उन देशों को दंडित करने का प्रयास है, जो वर्षों से अनुचित व्यापार प्रथाओं को अपना रहे हैं। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा है कि नए शुल्‍क से सालाना छह सौ अरब डॉलर की बढोतरी होगी, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे बड़ी कर वृद्धि होगी।