अमरीका में डोनल्ड ट्रम्प प्रशासन ने देश के सैन्य नेतृत्व में बड़ा बदलाव करते हुए शीर्ष जनरल और नौसेना प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है। राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में घोषणा की कि वे ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन चार्ल्स क्यू ब्राउन को बर्खास्त कर रहे हैं और वायु सेना के लेफ्टिनेंट जनरल डैन “रेज़िन” केन को उनके स्थान पर नियुक्त कर रहे हैं।
मीडिया की खबरों में बताया गया है कि इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि जनरल केन सेवानिवृत्त हैं और वे चार स्टार वाले जनरल नहीं हैं।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, जनरल केन और उनकी सेना ताकत के माध्यम से शांति बहाल करेगी और अमरीका फर्स्ट के सिद्धांत पर अमल करेगी।
इसके बाद रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने एक बयान जारी कर अमरीका की नौसेना के प्रमुख एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी और वायु सेना के उप-प्रमुख जनरल जेम्स स्लिफ़ को बर्खास्त करने की घोषणा की।
संघीय कानून के अनुसार राष्ट्रपति को लड़ाकू कमांडो या सैन्य सेवाओं के प्रमुखों में से शीर्ष सैन्य अधिकारियों का चयन करना होता है। ये सभी चार स्टार वाले पद हैं। लेकिन कानून राष्ट्रपति को यह अनुमति भी देता है कि यदि राष्ट्रीय हित में ऐसी कार्रवाई आवश्यक हो तो वे इस शर्त से छूट दे सकते हैं।