अमरीका ओपन टेनिस मे रोहन बोपन्ना और मेथ्यू एबडेन की भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने डच जोड़ी रोबिन हासे और सेंडर एरेन्ड्स को 6-3, 7-5 से हराकर पुरुषों की डबल्स ओपनिंग स्पर्धा जीत ली है। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का सामना आज दूसरे दौर में आर. कार्बालेस और एफ कोरिया से होगा। इसके अलावा रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स में आज इंडोनेशिया के अलडीला सतजियादी के साथ खेलेंगे।
पुरुषों के एक अन्य डबल्स स्पर्धा में भारत के एन श्रीराम बालाजी और युकी भांबरी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। बालाजी और अर्जेंटीना के गुइडो आंद्रेओजी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और मैक्सिको के मिगुएल रेयेस-वेरेला को 5-7, 6-1, 7-6 (12-6) से हराया। भांबरी और फ्रेंच जोड़ी अल्बानो ओलिवेटी ने रायन सेगरमेन और पैट्रिक थ्रेक पर 6-3, 6-4 से जीत दर्ज कर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
महिलाओं की सिंगल्स स्पर्धा में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वियातेक जापान की एना स्निबारा पर 6-0, 6-1 से जीत दर्ज करके तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।
पुरुषों की सिंगल्स स्पर्धा में जेनिक सिनर अमरीका के एलेक्स मिशेलसेन को सीधे सेटों में 6-4, 6-0, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। सिनर की इस वर्ष यह 50वीं जीत है। उनका सामना अब क्रिस्टोफर ओ कॉनेल से होगा।
इससे पहले चेक गणराज्य के टॉमस मचाक ने सोलहवीं वरीयता प्राप्त सेबास्चियन कोर्डा को 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर पहली बार तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। इटली के माटेओ अर्नाल्डी भी रोमन खिलाडी सफीउलिन को 6-2, 6-4, 6-4 से हराकर अगले दौर में पहुंच गए हैं।