अमरीका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनना स्वीकार कर लिया है। वे रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ चुनाव लडेंगीं। सुश्री हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के चार दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन लोगों को संबोधित करते हुए इस बात की पुष्टि की।
अपने भाषण में सुश्री हैरिस ने वचन दिया कि वे अमरीका के लोगों को जोड़ने का प्रयास करेंगी और देश के भविष्य के लिए संघर्ष करेंगी। भारतीय मूल की सुश्री हैरिस के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने से पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। यदि वे चुनी जाती हैं तो वे अमरीका की प्रथम महिला राष्ट्रपति होंगीं।