अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका, युद्धग्रस्त गजा पट्टी पर कब्ज़ा करने और इसे आर्थिक रूप से विकसित करने की योजना बना रहा है। व्हाइट हाउस में आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में, श्री ट्रम्प ने कहा कि गजा में सभी खतरनाक बम और अन्य हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी अमरीका की होगी।
उन्होंने क्षेत्र में आर्थिक विकास का दावा किया, जिससे यहां के लोगों को असीमित नौकरियां और आवास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह कुछ ऐसा होगा जिस पर पूरा पश्चिम एशिया गर्व कर सकता है।
राष्ट्रपति ट्रम्प का यह वक्तव्य कल गजा से फिलिस्तीनियों के पड़ोसी देशों में स्थायी पुनर्वास के आह्वान के बाद आया है। उन्होंने इस क्षेत्र को “विध्वंस स्थल“ करार दिया था।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू राष्ट्रपति ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के दौरान यात्रा करने वाले पहले वैश्विक नेता हैं।