अप्रैल 16, 2025 5:30 अपराह्न

printer

2 मई से डाक-वस्तुओं के लिए शुल्‍क बढ़ाने जा रहा है अमरीकाः हांगकांग पोस्ट

हांगकांग से अमरीका भेजी जाने वाली वस्तुओं के लिए अमरीका के शुल्क-मुक्त उपचार को समाप्त करने के निर्णय के बाद हांगकांग पोस्ट ने अपना सामान भेजने पर आज से रोक लगा दी है। हांगकांग पोस्ट डाक सेवा ने आज कहा कि अमरीका 2 मई से डाक वस्तुओं के लिए शुल्‍क बढ़ाने जा रहा है।

 

हांगकांग पोस्ट ने कहा कि अमरीका के लिए एयरमेल 27 अप्रैल से निलंबित कर दी जाएगी। इस बीच, डाक सेवा ने स्पष्ट किया कि केवल दस्तावेजों वाले अन्य डाक सामानों को भेजने पर रोक नहीं होगी।