भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में अमरीका में सिएटल के छह सौ पांच फुट ऊँचे स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा फहराया गया।
सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है जब अमरीका के किसी लोकप्रिय स्थान पर किसी विदेशी राष्ट्र का ध्वज फहराया गया।
महावाणिज्य दूत प्रकाश गुप्ता सिएटल शहर के मेयर ब्रूस हैरेल और अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।