अमरीका की फिल्म नगरी लॉस एजेंल्स भयानक आग की चपेट में है और इसमें हॉलीवुड हिल्स को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कल रात तकरीबन डेढ़ लाख लोगों को क्षेत्र से बाहर जाने के आदेश दिये गये। आग का दायरा सात हजार एकड़ में फैल चुका है।
इससे कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गई है और एक हजार से अधिक भवन ध्वस्त हो गये हैं। यह आग इस सप्ताह की शुरूआत में लॉस एजेंल्स के बाहरी इलाको से शुरू हुई और हॉलीवुड तक पहुंच गई।
लॉस एजेंल्स के पुलिस प्रमुख जिम मैकडोनेल ने कहा कि उन्होंने ऐसा अग्निकांड पहले कभी नहीं देखा।