फ़रवरी 25, 2025 5:38 अपराह्न

printer

अमरीका ने अपने पश्चिमी-सहयोगियों से तोड़ा नाता, यूक्रेन-प्रस्ताव पर रूस के साथ

एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमरीका ने अपने पश्चिमी सहयोगियों से नाता तोड़ कर प्रमुख यूक्रेन प्रस्ताव पर रूस के साथ आ गया है। महासभा ने मॉस्को को यूक्रेन में आक्रामक बताने वाले दो प्रस्ताव पारित किए, जिसमें भारत अनुपस्थित रहा। 

 

    अमरीका ने मॉस्को के साथ रूस के हमले की निंदा करने वाले यूक्रेन के नेतृत्व वाले प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया, जबकि चीन इसमें अनुपस्थित रहा। इस प्रस्‍ताव को 18 के मुकाबले 93 मतों से अपनाया गया है, जबकि 65 लोग अनुपस्थित रहे। यह पिछले वर्ष के 141 मतों से काफी कम है।

 

तनाव तब बढ़ गया जब मूल रूप से तटस्थ अमरीका द्वारा प्रायोजित प्रस्ताव में पश्चिमी देशों द्वारा सीधे रूस को दोषी ठहराने के लिए संशोधन किया गया।

 

मरीका ने अपने प्रस्‍तावित प्रस्‍ताव पर रोक लगा दी, क्‍योंकि राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प का प्रशासन मॉस्‍को के साथ सीधी शांति वार्ता करने पर ध्‍यान केंद्रित कर रहा है।