अमेजॉन वेब सर्विसेज की टीम ने दक्षिण एशिया और भारत के अध्यक्ष संदीप दत्ता के नेतृत्व में आज नई दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। बैठक में टीम ने आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र में लगभग आठ अरब 20 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना की की जानकारी दी।
बैठक के बाद श्री वैष्णव ने कहा कि अमेजॉन वेब सर्विसेज देश में कुछ बेहतरीन कंप्यूटिंग सुविधाओं और क्लाउड प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इससे आने वाले वर्षों में बड़ी संख्या में नौकरियां सृजित होंगी।