जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने आज सुरक्षा कारणों से अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा स्थगित रही। अखनूर और जम्मू के अन्य सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच, अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर भाजपा आर.एस. पुरा में एक विशाल रैली आयोजित करने वाली है। इस रैली में पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि होंगे।