मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 17, 2024 10:33 पूर्वाह्न | Amarnath Yatra | Jammu & Kashmir

printer

अमरनाथ यात्रा: 13 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कल शाम तक पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए

 
कश्मीर घाटी में 13 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने कल शाम तक श्री अमरनाथ धाम की पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन किए। ये तीर्थयात्री बालटल, चंदनवाड़ी के दो यात्रा मार्गों और विशेष हेलिकॉप्टरों के जरिए दक्षिण कश्मीर की लिद्दर घाटी में 3 हजार 888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा तक पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों में 8 हजार 500 पुरुष, 3 हजार 236 महिलाएं, 80 साधु-संत, और तीन अन्य शामिल हैं। 
 
 
इनके अतिरिक्त 1 हजार 395 सेवा प्रदाता और सुरक्षाकर्मी भी इस दल में शामिल थे। इसके साथ ही, पिछले 18 दिनों में अब तक 3 लाख 38 हजार 143 तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन करने पहुंच चुके हैं। इनमें से अधिकतर तीर्थयात्री दर्शन करके अपने गृह राज्य लौट चुके हैं। 29 जून से शुरु हुई यह तीर्थयात्रा 52 दिन चलेगी । 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला