जुलाई 3, 2025 8:48 पूर्वाह्न

printer

अमरनाथ श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए हुआ रवाना

अमरनाथ श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से आज सुबह कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में 5,246 श्रद्धालु हैं। ‘बम बम भोले’ का उदघोष करते हुए ये श्रद्धालु 268 वाहनों के काफिले में रवाना हुए।

इनमें से 1,993 श्रद्धालु बालतल और 3,253 श्रद्धालु पहलगाम के लिए रवाना हुए।