मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 4, 2025 3:30 अपराह्न

printer

अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी, 5600 से अधिक तीर्थयात्रियों ने शिवलिंग के दर्शन किए

कल शुरू हुई 38 दिन की अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। यात्रा कल दक्षिण-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम और मध्‍य-कश्‍मीर के गंदरबल जिले के बालताल से विधि‍वत शुरु हुई थी। दोनों मार्गों से कड़ी सुरक्षा-व्‍यवस्‍था के बीच श्रद्धालु बड़े सवेरे ही जाने शुरू हो गए।

     

हिमालय में 12756 फुट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में पवित्र हिमलिंग बनता है। तीन हजार तीर्थयात्रियों का पहला जत्‍था पहलगाम रास्‍ते से चंदनवाडी़ के लिए रवाना हुआ और बालताल शिविर से 7700 से ज्‍यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए।

   

अधिकारियों ने बताया कि 5600 से ज्‍यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्री दोनों रास्‍तों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था और अन्‍य प्रबंधों से संतुष्‍ट थे। समूचे मार्ग पर हजारों सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। एआई आधारित सीसीटीवी निगरानी व्‍यवस्‍था की मदद से प्रमुख स्‍थानों पर निगाह रखी जा रही है।

   

इस बीच, जम्‍मू के भगवती नगर आधार शिविर से आज सवेरे 291 वाहनों से 6000 से ज्‍यादा श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था रवाना हुआ। ये लोग आज शाम पवित्र गुफा तक पहुंच जाएंगे।