कुश्ती में अमन सहरावत पुरूषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में आज रात अमन का मुकाबला जापान के हिगुची से होगा। मैच रात नौ बजकर 45 मिनट से खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल में अमन ने अल्बेनिया के अबकारोव को 12-0 से पराजित किया था।
आज ही नीरज चोपड़ा भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे। मुकाबला रात 11 बजकर 55 मिनट से खेला जाएगा।