महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि बढ़ते सरकारी खर्च के साथ प्राक्कलन समितियों की भूमिका और जिम्मेदारियां भी बढ़ रही हैं। वह मुंबई में संसद और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के विधायी निकायों की प्राक्कलन समितियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गवर्नर ने समितियों से बेहतर प्रशासन और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए अधिक सक्रियता से काम करने की अपील की।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि संसदीय समितियां सरकार के खिलाफ काम नहीं करती बल्कि पूरक भूमिका निभाती है।