केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दिल्ली कार विस्फोट के सभी दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को सज़ा से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि कोई भी आतंकी भारत में ऐसी हरकत करने की सोच भी न सके। गुजरात में मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल और सागर जैविक संयंत्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विस्फोट में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह स्कूल गौरव का प्रतीक बनेगा और गुजरात के कई जिलों के बच्चों के लिए भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के अन्तर्गत पूरे देश में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है। सागर जैविक संयंत्र के उद्घाटन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस संयंत्र के विस्तार से देश भर के नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार होने के साथ ही जैविक खेती में लगे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। अमूल, बनासकांठा और दूधसागर डेयरी के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार सहकारी समितियों का 50 प्रतिशत दूध राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचना सुनिश्चित करेगी।