मिजोरम में स्वतंत्रता दिवस 2024 की सभी तैयारियां हो चुकी हैं और सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है। कानून-व्यवस्था पुलिस महानिरीक्षक लालबियाकथांगा खियांग्ते ने कल कहा कि आइजोल सहित पूरे राज्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य-स्तरीय समारोह आइजोल शहर के असम राइफल्स ग्राउंड ‘लैमुअल’ में आयोजित किया जाएगा। श्री खियांग्ते ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं।