प्रदेश में गंगा, सोन, गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी का जलस्तर बक्सर, पटना, भागलपुर और मुंगेर में लगातार बढ़ रहा है। पटना के दीघाघाट, गांधीघाट और हाथीदह तथा भागलपुर के कहलगांव में नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। वहीं, सोन नदी के जलस्तर में रोहतास के इन्द्रपुरी, भोजपुर के कोईलवर और पटना के मनेर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। घाघरा नदी सीवान के दरौली में लाल निशान से तीन सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।
इधर, गंडक नदी मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में और गोपालगंज के डुमरिया घाट में खतरे के निशान को पार कर गई है। बूढ़ी गंडक नदी समस्तीपुर और खगड़िया में लगातार ऊफान पर है। बागमती नदी का जलस्तर सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर और मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है। अन्य स्थानों पर भी नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है।