मरीजों की सुविधा के लिए वाराणसी में ‘लैब मित्र’ नाम से शुरू की गई पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद अब इसे मॉडल के रूप में उत्तर प्रदेश की सभी लैब में लागू करने का निर्णय लिया गया है।
काशी में ये सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों सहित 20 अस्पतालों में प्रदान की जा रही है और अब तक 2.5 लाख से ज्यादा मरीज इसका फायदा उठा चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा एक निजी बैंक और एनजीओ की मदद से शुरू हुए लैब मित्र पोर्टल के जरिए सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर के पर्ची के मुताबिक लैब टेस्ट के लिए पंजीकृत किया जाता है। परीक्षण के बाद, सिस्टम एक ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार करता है जिसे मरीज के फोन नंबर पर एक लिंक के रूप में भेजा जाता है। इस लिंक पर क्लिक करके मरीज सीएचसी में चार घंटे की जांच और सरकारी अस्पताल में 12 घंटे की जांच के बाद अपनी पूरी लैब टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है।