अगस्त 15, 2024 2:14 अपराह्न

printer

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीस मिनट का एक विशेष कार्यक्रम करेगा प्रसारित

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीस मिनट का एक विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेगा। आज रात साढ़े नौ बजे आकाशवाणी गोल्‍ड सौ दशमलव एक मेगाहर्ट्ज पर पूर्व थलसेना अध्‍यक्ष जनरल एम एम नरवणे, माइक्रो बॉयोलॉजिस्‍ट और पद्मश्री डॉक्‍टर यज़दी इटालिया, पद्मश्री और खेल रत्‍न से सम्‍मानित डॉक्‍टर दीपा मलिक तथा पर्यावरण कार्यकर्ता अरूण कृष्‍णामूर्ति भारत और इसके भविष्‍य के दृष्टिकोण पर वार्तालाप करेंगे।