मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 18, 2024 7:55 अपराह्न | All India Radio

printer

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में कल रात साढे नौ बजे  ‘अंतरिक्ष क्षेत्र में उभरते अवसर’ विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा  

 

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में कल रात साढे नौ बजे  ‘अंतरिक्ष क्षेत्र में उभरते अवसरविषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा

 

 

 

    आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्‍पीक में कल रात साढे नौ बजे  ‘अंतरिक्ष क्षेत्र में उभरते अवसरविषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। कार्यक्रम के लिए नई दिल्‍ली के क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र-उत्‍तर के उप-महाप्रबंधनक डॉ. समीर सरन हमारे स्‍टूडियो में उपस्थि‍त रहेंगे।

    कार्यक्रम के दौरान श्रोता विषय से संबंधित प्रश्‍न विशेषज्ञ से पूछ सकते हैं। टेलीफोन नंबर 011-23 42 10 50 और 011-23 31 44 44 पर प्रश्‍न पूछे जा सकेंगे। इसके अलावा वाट्सऐप नंबर 92-89-09-40-44 पर भी सवाल भेजे जा सकते हैं। हैशटैग आस्‍क ए.आई.आर. के साथ एक्‍स पर भी सवाल पोस्‍ट किये जा सकेंगे।

    कार्यक्रम आकाशवाणी के गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर कल रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित होगा।