सितम्बर 10, 2024 1:51 अपराह्न

printer

सुब्रतो कप फुटबाल मैच की हिंदी और अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री प्रसारित करेगा आकाशावाणी

आकाशवाणी दिल्ली, कल सुब्रतो कप फुटबाल मैच की हिंदी और अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री प्रसारित करेगा। आंखों देखा हाल शाम पांच बजकर 45 मिनट से मैच की समाप्ति तक प्रसारित किया जाएगा। 
 
 
यह प्रसारण, एफ.एम. रेनबो प्राइमरी चैनल, डीटीएच, न्यूज ऑन एआईआर मोबाइल ऐप, पीबी स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर होगा।