शिक्षा मंत्रालय कल नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम, 2024 के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के कार्यान्वयन की चौथी वर्षगांठ मनायेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के कारगर कार्यान्वयन के लिए अखिल भारतीय शिक्षा समागम के दौरान विभिन्न हितधारकों की प्रतिबद्धता में नई जान फूंकने की संकल्पना की गई थी। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की अगुवाई करने के अपने अनुभव को साझा करेंगे। श्री प्रधान समर्पित टेलिविजन चैनलों के माध्यम से विभिन्न भारतीय भाषाओं को सिखाने सहित शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण पहलों का उद्घघाटन भी करेंगे। अन्य पहलों में करियर मार्गदर्शन संबंधी दिशानिर्दश और बस्ता रहित 10 दिन संबंधी दिशानिर्दश भी शामिल है जिनका उद्देश्य स्कूलों में शिक्षा को मनोरंजक और तनाव रहित बनाना है। श्री प्रधान विद्यार्थियों और शिक्षकों में भारतीय ज्ञान पद्धतियों को बढावा देने के उद्देश्य से कई पुस्तकों और व्याख्यानों का अनावरण भी करेंगे।