केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में निर्वाचन आयोग सहित सभी संवैधानिक संस्थाएं अधिक पारदर्शी हो रही हैं। उन्होंने मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण – एसआईआर को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के विपरीत, पहली बार इन संवैधानिक संस्थाओं में पारदर्शिता बरती जा रही है।
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी कांग्रेस नेता पर निर्वाचन आयोग के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव हारती है तो वह ईवीएम और धांधली का मुद्दा उठाती है।