जुलाई 7, 2025 10:53 पूर्वाह्न

printer

ब्रिक्स के सभी देशों ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंध सचिव दम्‍मु रवि ने कहा है कि तेज़ी से बदलते वैश्विक घटनाक्रम में ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन का अत्‍यंत महत्‍व है। ब्राजील के रियो द जेनेरियो में उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शामिल होने से शिखर सम्‍मेलन का महत्‍व और बढ़ गया है, क्‍योंकि भारत अगले वर्ष ब्रिक्‍स की अध्‍यक्षता ग्रहण करेगा।

विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंध सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 20वीं सदी की वैश्विक संस्थाओं में 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने की क्षमता के अभाव का उल्लेख करते हुए बहुध्रुवीय संगठनों में सुधार पर बल दिया है। श्री रवि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुध्रुवीय और समावेशी विश्‍व व्यवस्‍था का आह्वान किया है।

विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंध सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद, अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष, विश्‍व बैंक और विश्‍व व्‍यापार संगठन सहित वैश्‍विक संस्‍थाओं में समसामयिक वास्‍तविकताओं के अनुरूप तत्‍काल सुधार पर बल दिया।

श्री रवि ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बहुध्रुवीय विश्‍व को आकार देने में ब्रिक्‍स संगठन की महत्‍वपूर्ण भूमिका रेखांकित की है। उन्‍होंने ब्रिक्‍स विज्ञान और अनुसंधान कोष की स्‍थापना के बारे में कुछ सुझाव दिये भी हैं। श्री रवि ने कहा कि ब्रिक्‍स के सभी सदस्‍य देशों ने भारत से एकजुटता व्‍यक्‍त करते हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी ने पहलगाम हमले को पूरी मानवता पर हमला बताया है।