देश के सभी बैंक करदाताओं की सुविधा के लिए 31 मार्च 2025 को सार्वजनिक अवकाश के बावजूद लेन-देन के लिए खुले रहेंगे। रिजर्व बैंक ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष में ही सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों का लेखा-जोखा रखने के लिए देशभर में विशेष समाशोधन कार्य संचालित करने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
रिजर्व बैंक ने बैंकों को अलग से निर्देश जारी करते हुए 31 मार्च को सामान्य कार्य समय तक काउंटर पर लेन-देन के लिए शाखाएं खुली रखने को कहा है।