निर्वाचन आयोग ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं के बारे में कांग्रेस के सभी आरोप निराधार है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में आयोग ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को सावधान किया है कि वे चुनाव और मतगणना जैसे संवेदनशील मामलों में बेतुके और सनसनीखेज आरोप लगाने से बचें।
आयोग ने कहा है कि इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना आरोपों से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है। आयोग का कहना है कि चुनाव में विफल होने पर पार्टी इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रही है।
आयोग ने कांग्रेस पर जोर दिया है कि वह इस प्रकार के ओछे आरोपों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। पिछले वर्ष इस प्रकार के अनेक मामलों का उल्लेख करते हुए आयोग ने कहा कि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया के दौरान उठाए गए कदमों में कोई कमी नहीं थी और यह सभी कांग्रेस तथा उनके एजेंटों को भी ज्ञात है।