अगस्त 17, 2024 5:28 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार का विद्युत बोर्ड के सेवानिवृत्त पेंशनर्स के लिये बड़ा एलान

 

 

          दिल्ली सरकार ने विद्युत बोर्ड के सेवानिवृत्त पेंशनर्स के लिये बड़ा एलान करते हुए उन्हें पैनल अस्पतालों में कैशलेस सुविधाएँ प्रदान करने की घोषणा की है। विद्युत मंत्री आतिशी ने आज एक संवाददाता सम्‍मेलन के माध्यम से बताया कि 2002 से पहले सेवानिवृत्त हुए दिल्ली विद्युत बोर्ड के पेंशनर्स के सारे चिकित्सा खर्च दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड उठाएगी। वहीं, 2002 के बाद लोग जिस भी ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी या डिस्कॉम कंपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं, उनके मेडिकल क्लेम का भुगतान उस कंपनी द्वारा किया जाएगा। सुश्री आतिशी ने बताया कि इस फ़ैसले से दिल्ली विद्युत बोर्ड के 20 हजार से अधिक पेंशनर्स को ओपीडी, आईपीडी और अस्पताल में भर्ती होने जैसी सुविधाएँ अब 100 प्रतिशत कैशलेस माध्यम से उपलब्ध होगी। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन 1 से 2 दिनो में जारी किया जाएगा।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला