केन्द्र ने कई फर्जी और धोखाधड़ी वाले ईमेल के विरूद्ध अलर्ट जारी किया है। इन ई-मेल में केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो, दिल्ली के साइबर अपराध और आर्थिक अपराध इकाई तथा साइबर सेल से भेजे जाने का दावा किया जा रहा है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इन पत्रों में ई-मेल प्राप्तकर्ताओं के विरुद्ध बाल पोर्नोग्राफ़ी, पीडोफिलिया, साइबर पोर्नोग्राफी, यौन प्रदर्शन, सौंदर्यीकरण के आरोप लगाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का अलर्ट जारी किया गया है।
मंत्रालय का कहना है कि इस प्रकार के ईमेल पाने वाले व्यक्ति को इस तरह के फर्जी प्रयासों से सतर्क रहना चाहिए। लोगों को इस प्रकार के ई-मेल का कोई जवाब नहीं देना चाहिए। इस प्रकार के मामलों की खबर नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर पुलिस स्टेशन को दी जानी चाहिए।