इस्लामिक जेहाद मूवमेंट के सशस्त्र गुट अल-कुद्स ब्रिगेड्स ने घोषणा की है कि उसने खान-यूनुस के गाज़ा यूरोपीय अस्पताल पर इस्राइली हवाई हमलों के जवाब में इस्राइली शहरों पर रॉकेट से हमले किए हैं।
इस हमले का उद्देश्य इस्राइली हमलों का निर्णायक जवाब देने की प्रतिरोधी क्षमता का प्रदर्शन करना है। इस्राइली मीडिया ने ख़बर दी है कि अशदोद, अश्कलोन और स्देरोत सहित दक्षिणी इस्राइल के कई शहरो तथा नगरों में सायरन बजे। इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा पट्टी से दागे गए दो रॉकेट को इंटरसेप्ट कर दिया गया है। जबकि, तीसरा रॉकेट एक खुली जगह में गिरा। इस रॉकेट से किसी के हताहत होने या कोई बड़ी बर्बादी की ख़बर नहीं मिली है।
रॉकेट हमले के बाद इस्राइली सुरक्षा बलों ने मध्य गाजा पट्टी के जबालिया शहर के निवासियों और शरणार्थी शिविर तथा आस-पडोस के क्षेत्रों को इस्राइली हमले से पहले जगह को तुरन्त खाली करने का आदेश दिया है। निवासियों को तुरंत गाजा शहर के आश्रय केंद्रों में स्थानांतरित होने का निर्देश दिया गया।
गाजा यूरोपीय अस्पताल को इस्राइली हमलों द्वारा निशाना बनाए जाने के कारण व्यापक स्तर पर बर्बादी और बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। इसके कुछ घंटे बाद यह रॉकेट हमला हुआ।