मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2024 8:03 पूर्वाह्न | Global air travel disrupted

printer

मध्‍य-पूर्व एशिया में बढ़ते तनाव के कारण विश्‍वभर की हवाई-यात्राएँ महत्‍वपूर्ण बाधाओं का सामना कर रही है

मध्‍य-पूर्व एशिया में तनाव बढ़ने के कारण विश्‍वभर की हवाई यात्रा महत्‍वपूर्ण बाधाओं का सामना कर रही है। फ्लाईट रडार-24 डाटा के अनुसार विश्‍वभर की एयर लाईंस कपंनियां या तो अपनी उड़ानें रद्द कर रही हैं या मार्ग परिवर्तन कर रही हैं, जबकि लेबनान, इस्राइल और कुवैत के क्षेत्रीय हवाई अड्डों से उडानों में काफी देरी हो रही है।

 

हाल के घटनाक्रम को देखते हुए यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी- ई. ए. एस. ए. ने सभी यूरोपीय एयरलाईंस कपंनियों को ईरानी हवाई क्षेत्र से बचने की सलाह दी है।

 

मंगलवार को इस्राइल पर ईरान के हमले और इस्राइल द्वारा इस हमले की जवाबी कार्रवाई की घोषणा करने के बाद ऐसा किया गया है। इस महीने के अंत तक प्रभावी परामर्श ईरानी हवाई क्षेत्र में विमानों को उडान भरने के प्रति सचेत करता है।

 

 इन घटनाक्रमों के दूरगामी प्रभाव पड़ रहे हैं। मध्‍य पूर्व एशिया से उडानों के मार्ग बदलने के कारण एयरलाईंस कपंनियों को हो रही असुविधा की वजह से दुबई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 85 प्रतिशत उडानों में देरी हो रही है।