दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आज शाम 8 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्यूआई 446 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्सों में एक्यूआई साढे चार सौ के पार चला गया।
दिल्ली के सोनिया विहार में 470, आनंद विहार में 465, रोहिणी में 464, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 459, और शादीपुर में 451 एक्यूआई दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया कि अगले दो से तीन दिन के दौरान दिल्ली और एनसीआर में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाया रहेगा।