मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 8:06 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर

दिल्ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर बना हुआ है। सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक-.क्यू.आई. 404 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बवाना में  .क्यू.आई. 438, आनंद विहार में 436, अशेाक विहार में 438, अलीपुर में 433, रोहिणी में 426 और पंजाबी बाग में 425 दर्ज किया गया।

 

मौसम विभाग ने दिल्‍ली और एन.सी.आर. में रात के समय और अगले दो दिन के दौरान धुंध और कोहरे छाए रहने की सम्‍भावना व्‍यक्‍त की है। 

 

    शून्‍य से 50 तक वायु गुणवत्‍ता अच्‍छी मानी जाती है। 51 से एक सौ तक के बीच वायु गुणवत्‍ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्‍य, 201 से 300 के बीच खराब तथा 301 से 400 के बीच बहुत खराब तथा 401 से 450 के बीच गम्‍भीर मानी जाती है।