राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है, आज दोपहर एक बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 407 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के शादीपुर स्टेशन में AQI 462, बवाना में 438, आनंद विहार में 436, अलीपुर में 438, अशोक विहार में 439 और रोहिणी में 426 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 2 दिनों में दिल्ली और एनसीआर में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।
0 से 50 के बीच एक AQI-वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा माना जाता है, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब और 301 और 400 बहुत खराब। 401 और 450 के बीच एक AQI गंभीर माना जाता है।