राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। आज शाम सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 432 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता साढे चार सौ के स्तर को पार कर गया है।
आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता 481, पंजाबी बाग में 461, नेहरू नगर में 475, अलीपुर में 478, बवाना में 483 और आर के पुरम में 449 दर्ज किया गया।