राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दोपहर एक बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 296 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया है कि कल से दो नवम्बर तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की आशंका है और पटाखे और पराली जलाने से स्थिति और भी गंभीर श्रेणी में पहुँच सकती है।