दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड –सीपीसीबी के अनुसार आज सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक-ए.क्यू.आई 337 दर्ज किया गया।
विभाग ने कहा है कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में रात और सुबह के समय धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। बोर्ड ने बताया कि शहर के कुछ क्षेत्रों में ए.क्यू.आई गंभीर स्तर पर पहुंच गया है।
न्यू मोती बाग में ए.क्यू.आई 396, वजीरपुर में 367, बवाना में 385, जहांगीरपुरी में 369, आरके पुरम में 370 और रोहिणी में 365 दर्ज किया गया है।