नवम्बर 28, 2024 7:47 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में: मौसम विभाग

दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह छह बजे इसे 304 मापा गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर के कई इलाक़ों में प्रदूषण का स्तर 350 को पार कर गया है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन, बवाना, द्वारका सेक्टर-आठ, पंजाबी बाग, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, चांदनी चौक, आईटीओ, दिल्ली विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस और श्री अरबिंदो मार्ग पर यह स्तर 259 से 357 के बीच रहा।

मौसम विभाग ने दिल्‍ली सहित राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले दो दिन तक रात और सुबह के दौरान हल्‍का कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।