थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आने वाले एयर इंडिया विमान को आज उड़ान भरते ही बम की धमकी मिली, जिसके कारण विमान ने थाई द्वीप पर इमरजेंसी लैंडिंग की। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी एक सौ 56 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और पूरी सुरक्षा जांच की गई।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने एयरपोर्ट कंटिंजेंसी प्लान को भी सक्रिय कर दिया। हालांकि, शुरुआती जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला। थाईलैंड के अधिकारियों ने कहा कि वे उस यात्री से पूछताछ कर रहे हैं, जिसने धमकी की सूचना दी थी। थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने कहा कि घटना के लेकर वे थाईलैंड के अधिकारियों के संपर्क में है।
यह घटना अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के एक दिन बाद हुई है, जिसमें 240 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई।