अक्टूबर 11, 2024 9:09 अपराह्न

printer

तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्‍सप्रेस उड़ान IX 613 सुरक्षित तरीके से तिरूचि एयरपोर्ट पर लैंड की

एयर इंडिया एक्‍सप्रेस उड़ान के यात्री आज उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनके विमान की उड़ान के साथ ही उसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। यह विमान 154 यात्री और चालक दल के सदस्‍यों के साथ तिरूचि से शारजाह जा रहा था। विमान चालक ने विमान को सुरक्षित उतारने के लिए तिरूचि हवाई अड्डे पर आपात संदेश भेजा। लगभग दो घंटे तक हवा में रहने और ईंधन समाप्‍त होने के बाद विमान को हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और एम्‍बुलेंस वाहन किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए तैयार रखे गए थे।